जौनपुर खुटहन के SHO ने फार्मासिस्ट और भतीजी को जमकर पीटा दी अश्लील गाली डॉक्टरों में भारी आक्रोश
जौनपुर शाहगंज- आम जनमानस को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर सभी लोगों की जान बचाने वाले धरती पर भगवान का दूसरा रूप तथा सरकार ने जिसे कोरोना योद्धा के रूप में नवाजा है ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट गिरीश चंद्र यादव तथा उनकी भतीजी को खुटहन के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह द्वारा अश्लील गालियां देने और जमकर मारने पीटने का मामला उजागर हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक की इस शर्मनाक हरकत से जहां पूरी खाकी वर्दी शर्मसार हुई है वही आम जनमानस के जीवन की रक्षा करने वाले स्वास्थ्य कर्मी के साथ ऐसी निंदनीय और शर्मनाक घटना से सभी डॉक्टरों के मनो में पुलिस की गुंडागर्दी, तानाशाही व आतंक से भय और दहशत का माहौल है जिसके परिणाम स्वरूप कोई भी डॉक्टर अब अपनी ड्यूटी पर जाने को तैयार नहीं है। ऐसा बताया जा रहा है कि जिस फार्मासिस्ट और उनकी भतीजी के साथ प्रभारी निरीक्षक ने मारपीट किया है यह मामला थाने में तैनात एक होमगार्ड से जुड़ा हुआ है।फार्मासिस्ट गिरीशचंद्र यादव के मुताबिक उनके भाई और भतीजी बस स्टेशन जा रहे थे। उनके भाई और भतीजी बस में बैठ गए। एक भाई बस पर सामान लाद रहे थे तो उसी समय होमगार्ड ओम प्रकाश यादव की साइकिल से सामान छू गया जिस पर होमगार्ड ने कहा कि जानते नहीं हो मैं यादव हूं। ऐसा कहते हुए अश्लील गालियां देते हुए उनके भाई को जमकर पीटा और फोन करके कुछ अराजक तत्वों को भी बुलाया और उन लोगों ने भी मारा इसके बाद उनके भाई और भतीजी दोनों छुड़ाने के लिए पहुंचे और उन दोनों लोगों को भी लाठी डंडे से जमकर मारा पीटा। फार्मासिस्ट की भतीजी ने इसकी सूचना फोन के द्वारा फार्मासिस्ट को दी।
वह फौरन खुटहन थाने पहुंचे करीब 9:00 बजे रात को प्रभारी निरीक्षक थाने पर आए तो उन्होंने तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज करने की बात कही तो उन्होंने आरोप लगाया है कि SHO ने उन्हें और उनकी भतीजी को भद्दी भद्दी मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए एफ आई आर
दर्ज करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने उनकी भतीजी के सामने ही उनको थाने के लॉकअप में बंद करके बुरी तरह से गला दबा कर मारा और भतीजी को भी मारा पीटा।
Comments
Post a Comment
Delhi crime WA bhrashtachar Virodhi Morch
National News & Magazine Paper