पारिवारिक कलह से ऊबकर युवक ने फांसी लगाकर दी जान।
खेतासराय थाना क्षेत्र के सीधा गांव में एक युवक ने पारिवारिक कलह से ऊबकर फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव घर से दूर शीशम के पेड़ पर लटकते हुए मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीधा गांव निवासी दिलीप विश्वकर्मा (32) खेतासराय में रेलवे क्रासिंग के समीप बाइक रिपेयरिंग का काम करते थे। बुधवार की रात दिलीप का उनकी पत्नी मोनी विश्वकर्मा से विवाद हुआ था। विवाद के बाद पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी। सुबह दिलीप दुकान पर नहीं गए। दोपहर में वह खेत जाने की बात कहकर घर से निकले थे। दोपहर में उनका शव घर से दूर शीशम के पेड़ पर गमछे के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश यादव का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment
Delhi crime WA bhrashtachar Virodhi Morch
National News & Magazine Paper