मुफ्तीगंज जौनपुर 1 सितंबर। तिलक लगाकर गाजे बाजे के साथ बच्चों का किया गया स्वागत ।
तिलक लगाकर गाजे बाजे के साथ बच्चों का किया गया स्वागत ।
मुफ्तीगंज जौनपुर 1 सितंबर
स्थानीय क्षेत्र के विकास खण्ड मुफ्तीगंज के कम्पोजिट विद्यालय कदहरा ,कम्पोजिट एकौनी, प्रथमिक पसेवा व प्रथमिक विद्यालय भोगी पट्टी ,व प्रथमिक विद्यालय देवकली में बच्चों को तिलक लगाकर गाजे बाजे के साथएवम प्रथमिक विदयालय मुफ्तीगंज में व प्रधानाध्य।पक द्वारा मा सरस्वती का विधिवत पूजन कर कोविड 19 का पालन करते हुए पढ़ाई का शुभारंभ किया गया
इसके पहले विद्यालय को भी सेनेटाइज किया गया आज पहली सितंबर को विद्यालय खुलने से बच्चों में काफी उत्साह व उनके चेहरे पर मुस्कान की एक झलक देखने को मिली ।अध्यापक अपनी फौज देखकर उनको विधिवत तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किये जिससे वातावरण बहुत ही खुशनुमा रहा । बच्चो को कोरोना से बचने के नियम भी बताये गए।
खण्ड शिक्षाधिकारी मुफ्तीगंज संजय कुमार यादव ने बच्चों व अध्यापको के इस स्नेह की सराहना किया ।
विशेष राय सहायक अध्यापक अजीत यादव,संजय यादव,सुशीला देवी,रणजीत मौर्या आदि उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment
Delhi crime WA bhrashtachar Virodhi Morch
National News & Magazine Paper