आर्थिक तंगी से परेशान प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली से उड़ाया, खुदकुशी का तरीका देख हर कोई हैरान
जौनपुर शहर में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन घटना को लेकर आवाक हैं। जबकि पुलिस आर्थिक तंगी मानकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। कटघरा निवासी मोती लाल यादव (50) जमीन खरीदने और बेचने का काम करते था। शुक्रवार रात जिस कमरे में सो रहा था वहीं लाइसेंसी बंदूक भी रखी हुई थी। परिवार के लोग अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। मोती लाल ने रात करीब ढाई बजे अपनी गर्दन में बंदूक से गोली मारकर हत्या कर ली। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पहुंचे शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सीओ सदर रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार रमेश यादव भी पहुंचे और मृतक के परिवार के लोगों से जानकारी हासिल की। परिवार के लोगों के मुताबिक, वारदात के समय गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। लेकिन उन्हें लगा कि सड़क किनारे घर होने के कारण किसी की गाड़ी के टायर फटा है।जिसके कारण वह नहीं उठे, लेकिन सुबह उठे तो बरामदे में मोती लाल का शव देखकर ह...