शराब पीने के विवाद में पति की पीट कर हत्या
पवारा थाना क्षेत्र के महेंद्रु गांव में सोमवार दोपहर पत्नी ने शराब पी कर आए पति की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। देर शाम इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है। महेंद्रु गांव निवासी मनोज चौहान (40) शराब का आदती था। पत्नी बीना इसका विरोध करती थी। इसे लेकर दोनों में अक्सर मारपीट हो जाती थी। सोमवार दोपहर भी इसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बात बढ़ने पर दोनों उलझ गए। परिवार के लोगों के मुताबिक पत्नी पति को डंडे से पीटने के बाद उसे कमरे में खींच ले गई। इसके बाद कमरा बंद कर लिया। मामला पति-पत्नी का होने से परिवारवाले भी शांत रहे। शाम तक कमरा नहीं खुला तो लोग आवाज देने फिर भी कमरा नहीं खुला, तो लोग यह सोचकर शांत हो गए कि दोनों सो रहे होंगे। देर शाम तक कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो घरवालों ने अनहोनी की आशंका से आसपास के लोगों को बुलाया। काफी प्रयास के बाद भी अंदर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर रात करीब आठ बजे ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया तो सहमी पत्नी ने दरवाजा खोल दिया। लोग अंदर गए तो मनोज जमीन पर मृत पड़ा था। उसके हाथ, पैर, सिर से खून से सने थे। रात कर...