घटतौली की शिकायत पर कोटेदार को चेतावनी।
सिकरारा क्षेत्र के विशुनपुर पुलगुजर गांव में बृहस्पतिवार को आयोजित जनचौपाल में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई की।
इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण की हिदायत दी। सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया। इस पर डीएम ने कोटेदार से कड़ी नाराजगी जताई और कार्यशैली में अविलंब सुधार लाने की चेतावनी दी। उन्होंने एक साल पहले बने चेकडैम की जांच करने का निर्देश भी दिया। समस्याओं की सुनवाई के दौरान डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान शौचालय के 129 लोगों के खाते में दोनों किस्त की धनराशि भेजे जाने की बात बताई गई। सचिव ने 12 और लोगों के नाम शौचालय के लाभार्थियों की सूची में जोड़े जाने की जानकारी दी। पूर्ति निरीक्षक रत्नेश श्रीवास्तव ने गांव के कार्ड धारकों को शासनस्तर से मिलने वाले राशन के वितरण की स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर कई लोगों ने यूनिट बढ़वाने व राशन कार्ड में नाम बढ़ाने की मांग की। इस पर शिकायतकर्ताओं की शिकायत नोट करके समस्या का शीघ्र समाधान का निर्देश दिया गया। पीएम किसान सम्मान सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों के नाम बताकर उसकी पुष्टि की गई। धोबी बस्ती की रेखा व रत्ना कनौजिया ने आबादी की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने लेखपाल को मौके पर जाकर जांच का निर्देश दिया। इसके बाद में डीएम व सीडीओ गांव में सई नदी पर एक वर्ष पूर्व बने चेक डैम का निरीक्षण करने पहुंचे। चेकडैम की मिट्टी बह गई थी। इस पर उन्होंने एक साल पहले बने चेक डैम की जांच का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ अनुपम शुक्ला, बीडीओ सचिन कुमार भारती, एडीओ अरुण कुमार पांडेय, सचिव प्रदीप शंकर, विवेकानन्द यादव, राजकुमार पांडेय, सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
Delhi crime WA bhrashtachar Virodhi Morch
National News & Magazine Paper