Posts

Showing posts with the label जौनपुर लेटेस्ट न्यूज साइट एक न्यूज अनेक

तीन बच्चों की मौत से सनसनी: जौनपुर में खराब मिठाई खाने से गई जान, रक्षाबंधन पर आई थी मिठाई, मरने वालों में दो बहनों और भाई के बच्चे

Image
खराब मिठाई खाने से मौत घर में मचा कोहराम  जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हेमापुर तरहठी गांव में मंगलवार शाम फूड प्वाईंजनिंग से तीन बच्चों की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर एक महिला और वृद्ध को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालात में सुधार होने पर दोनों बिना बताए घर चले गए। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्ध को जिला अस्पताल भेज दिया। सभी ने रक्षाबंधन पर आई मिठाई खायी थी। हेमापुर तरहठी गांव निवासी वकील वनवासी की बहन निशा बनवासी(30) निवासी रामपुर भरेडी नीभापुर, थाना मुंगराबादशाहपुर और उषा बनवासी निवासी भोजपुर, थाना मीरगंज रक्षाबंधन के दिन परिवार के साथ आयी थीं। दोनों ने साथ में जंघई बाजार से मिठाई खरीदी थी। जिसे रक्षाबंधन के दूसरे दिन सोमवार शाम और मंगलवार को सुबह भी लोगों ने खाया। थोड़ी देर बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगी। परिजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक उषा की बेटी सजनी(6) पुत्री राजू बनवासी व निशा का बेटा किशन(5) पुत्र चौधरी बनवासी और सुनील(5) पुत्र वकील हेमापुर की मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। हालत बिगड़ने पर वकील वनवासी की मां अमृता(56) व चचेर...