Posts

Showing posts with the label Madiyahu Jaunpur Newspaper

जौनपुर। कंट्रोल रूम में घंटी बजी

Image
जौनपुर। कंट्रोल रूम में घंटी बजी.... उधर से आवाज आई, साहब न तो हमारे पास राशन है और न ही भोजन बना है। भूखी हूं। भोजन दिलाने का दिलासा देकर कर्मचारी ने कम्युनिटी किचेन को फोन लगाया। पुरानी बाजार मुहल्ला की महिला को तत्काल मदद भोजन पहुंचाने को कहा। कंट्रोल रूम इस तरह की तमाम समस्याएं हर मिनट आ रही हैं।  पुरानी बाजार की महिला की समस्या का समाधान होते ही घंटी बजी और कोटेदार के मनमानी की शिकायत मिली। कर्मचारी ने सिरकोनी बीडीओ को फोन मिलाकर शिकायतकर्ता मनोज कुमार को राशन दिलाने को कहा। लॉकडाउन में मदद के लिए कलेक्ट्रेट में बने कोरोना कंट्रोल रूम में शुक्रवार की दोपहर चार-चार कर्मचारी फोन लेकर बैठे रहे। किसी को एक पल की फुसरत नहीं थी। ज्यादातर शिकायतें राशन और भोजन दिलाने की शिकायत नोट कर रहा था तो कोई स्वास्थ्य संबंधित व धूमने वालों की शिकायत को दर्ज कर रहा था। खुद प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम व सीडीओ अनुपम शुक्ला सहित तैनात नोडल अधिकारी पल-पल शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ले रहे थे। लाक डाउन के कारण लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़े। इसके लिए लाक डाउन ...