Posts

Showing posts with the label Delhi Crime Press news

कलेक्शन मैनेजर से तमंचे के बल पर एक लाख की लूट

Image
 केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी केराकत मार्ग पर बांसबारी गांव के पास बुधवार की दोपहर असलहे के बल पर डरा से ऑनलाइन डिलेवरी कंपनी के कलेक्शन मैनेजर से बदमाशों ने एक लाख रुपये छीन लिया । घटना को संदिग्ध बताते हुए पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी मनीष कुमार सिंह रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में कलेक्शन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। रेडियंट कंपनी ऑनलाइन सामानों की डेलिवरी और कैश कलेक्शन करती है। स्थानीय थानागद्दी बाजार में कृषक इंटर कालेज के बगल में सोहनी गेट के पास इस कंपनी का कार्यालय है। बुधवार को मनीष कलेक्शन का एक लाख चार हजार एक सौ रुपए बैग में रखकर बाइक से केराकत स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था। बांसवारी और उदयचंदपुर गांव के बीच सुनसान स्थान पर बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक कर मनीष को रोक लिया। पीड़ित कलेक्शन मैनेजर के अनुसार बदमाशों ने उसे मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले वे तमंचा सटाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर केराकत की ओर फरार हो गए।

एक👤करोड़ रुपए से भी ज्यादा की 👤चरस जब्त, 4 नेपाली समेत 10⛓️ गिरफ्तार*

Image
 एक👤करोड़ रुपए से भी ज्यादा की 👤चरस जब्त, 4 नेपाली समेत 10⛓️ गिरफ्तार* जिले की बंजार थाने की पुलिस ने पंजाब के दो लोगों से 5 किलो 150 ग्राम चरस जब्त की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य मामले में पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा पर्यटन स्थल पर नशा बेच रहे 4 नेपाली और 3 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके पास से 100 ग्राम चरस और 13 ग्राम अफीम जब्त की है। बंजार थाने के नरेश कुमार की टीम ने बटाहर सड़क पर नाकेबंदी कर रखी थी। वाहनों की चेकिंग के दौरान पंजाब के नंबर की टाटा इंडिगो पीबी32 के 5315 की चेकिंग की गई। उसमें सवार दो लोगों की तलाशी के दौरान 5 किलो 150 ग्राम चरस मिली। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी पहचान शम्मी व जसवीर कुमार के रूप में हुई है। दोनों पंजाब के होशियार पुर तहसील के गढ़शंकर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संक्षेप में एनडीपीएस एक्ट,की धारा 20 ,25 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कुल्लू के डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने दी मीडिया को जानकारी