समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी से बरसठी बाजार की नाली खड़ंजा और हरीपुरजयरामपुर पीएचसी की दुर्दशा पर आंदोलन की अनुमति मांगी
समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी से बरसठी बाजार की नाली खड़ंजा और हरीपुरजयरामपुर पीएचसी की दुर्दशा पर आंदोलन की अनुमति मांगी। समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने जौनपुर जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रथम ज्ञापन था कि बरसठी बाजार के अंतर्गत जिला परिषद द्वारा 30 वर्ष पहले बनाई गई नाली और खड़ंजा पूरी तरह टूट चुका है और दोबारा जिला परिषद नहीं बना रहा है इसलिए तत्काल इस नाली खड़ंजा को बनवाया जाए अन्यथा इस पर आंदोलन की अनुमति दें --2.दूसरा ज्ञापन था कि बरसठी के अंतर्गत हरिपुर जयरामपुर पीएससी है जो 30 वर्षों से एक किराए के कमरे में मुफ्त के किराए के कमरे में चलाई जा रही है अतः जब तक नई पीएचसी न बन जाए तब तक बैंकों की कर्ज पर बिल्डिंग किराए पर लेकर जयरामपुर पीएचसी को चलाया जाए जिलाधिकारी जौनपुर अन्ना के ज्ञापन का फोटो खींचा और सम्बंधित अधिकारियों के पास शीघ्र कार्यवाही के लिए भेजा ।