चंदौली तालाबों एवं चारागाह की जमीनों को चिन्हित कर तत्काल कब्जा मुक्त करवाएं* निराश्रित पशुओं के भरण पोषण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं ।। डीएम

जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में गौ-संरक्षण केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थायों एवं नियुक्त नोडल अफसरों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

 जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की समस्त गौशालाओं की नोडल अफसरों से नियमित जांच किया जाना सुनिश्चित हो उसी के आधार पर चारा-पानी, अन्य का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। पशु आश्रय स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंध चारा-पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था की रिपोर्ट समय-समय पर उपलब्ध कराते रहें।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, वनाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला कृषि अधिकारी, नोडल अधिकारीगण एवं संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
👇👇

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद ही वृद्ध की मौत हो गई।

शराब पीने के विवाद में पति की पीट कर हत्या

केस दर्ज कराने के लिए घायल पत्नी को लेकर थाने पहुंचा