Posts

Showing posts with the label crime news report jaunpur

कलेक्शन मैनेजर से तमंचे के बल पर एक लाख की लूट

Image
 केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी केराकत मार्ग पर बांसबारी गांव के पास बुधवार की दोपहर असलहे के बल पर डरा से ऑनलाइन डिलेवरी कंपनी के कलेक्शन मैनेजर से बदमाशों ने एक लाख रुपये छीन लिया । घटना को संदिग्ध बताते हुए पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी मनीष कुमार सिंह रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में कलेक्शन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। रेडियंट कंपनी ऑनलाइन सामानों की डेलिवरी और कैश कलेक्शन करती है। स्थानीय थानागद्दी बाजार में कृषक इंटर कालेज के बगल में सोहनी गेट के पास इस कंपनी का कार्यालय है। बुधवार को मनीष कलेक्शन का एक लाख चार हजार एक सौ रुपए बैग में रखकर बाइक से केराकत स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था। बांसवारी और उदयचंदपुर गांव के बीच सुनसान स्थान पर बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक कर मनीष को रोक लिया। पीड़ित कलेक्शन मैनेजर के अनुसार बदमाशों ने उसे मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले वे तमंचा सटाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर केराकत की ओर फरार हो गए।

जौनपुर: डेढ़ करोड़ की जमीन के लिए दिव्यांग बेटे को बाप ने बांधकर पीटा, मां ने पांच दिन से नहीं दिया खाना, पहुंचा थाने

Image
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दिव्यांग दीपक ने एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार से मंगलवार को न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि वह जन्म से ही दोनों आंखों से देख नहीं सकता है। इसकी वजह से डेढ़ करोड़ की जमीन के लिए उसके सगे मां-बाप उसकी जान के दुश्मन बने हैं। दीपक ने पिता पर बांध कर पीटने और मां पर पांच दिनों तक खाना न देने का आरोप लगाया। पीड़ित दीपक के मुताबिक, उसके बाबा ने मेरे और दो भाइयों के नाम अपनी विरासत लिखी थी। दीपक ने बताया कि उसके हिस्से में 4 से 5 बीघा जमीन आई थी। यह बात पहले मुझे मालूम नहीं थी। अभी दो तीन महीने पहले मुझे पता चला की फर्जी दस्तावेजों के सहारे मेरे पिता जमीन बेच रहे हैं। पता चला कि मुझे भी विरासत में जमीन मिली है। ऐसे में मैंने जमीन बेचने का विरोध किया तो घरवाले ही मेरी जान के दुश्मन बन बैठे। दीपक के अनुसार उनके हिस्से में आई जमीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ है। जमीन का कुछ हिस्सा हाईवे किनारे होने से उसका दाम बढ़ गया है। पिता ने खूब पीटा, मां ने नहीं दिया खाना दीपक ने बताया कि जमीन कीमती होने की वजह से घरवालों की नजर बेचने पर है।...