Posts

Showing posts with the label क्राइम 24 खबर पल पल की

प्रेमिका से मिलने गए युवक की 7 दिन बाद कुएं में मिली लाश, हत्या की आशंका

Image
सरपतहां थाना क्षेत्र के कसिसयापुर गांव स्थित पंचायत भवन के पास कुएं में से युवक का शव बरामद हुआ है। उसकी हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने बुधवार को थाने पर प्रदर्शन किया। वहीं, पुलिस मृतक के दो दोस्तों और एक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सरपतहां थाना क्षेत्र के भिवरहाकला गांव निवासी राजेश गौतम (23) पुत्र जोखन गौतम एक सप्ताह से घर से गायब था, परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी थी। मंगलवार रात युवक का शव कसिसयापुर गांव स्थित पंचायत भवन के पास एक कुएं से बरामद होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त उसके बड़े भाई दिनेश कुमार ने की। दिनेश का आरोप है कि पुलिस ने रात में ही उसे बुलाकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया था। इस पर परिवार के लोगों ने सुबह थाने पर प्रदर्शन भी किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया है। राजेश की शादी 8 मई को निश्चित थी। वह एक सप्ताह से लापता था, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी। लेकिन, स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, जांच में जुटी पुलिस राजेश के मोबाइल पर ह...