माननीय ऊर्जा राज्य मंत्री जी ने आज पटेहरा ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाभी सौंपा

 आज दिनांक 01-09-2021 को विकासखंड- पटेहरा प्रांगण हाल में विधानसभा- मड़िहान जिला- मिर्जापुर में ,"साकार हुआ सपना, घर हुआ अपना" के तत्वाधान में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 के निर्मित आवास के लाभार्थियों का गृह प्रवेश के चाभी का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 जिसके मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्रीमान रमाशंकर सिंह पटेल जी ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन जी रहे। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने आवास के लाभार्थियों को आवास पूर्ण होने पर चाभी सौंपा, इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश की सरकार के प्रयास से हर गरीब पात्र को आवास दिया जा रहा है कोई भी पात्र आवास से वंचित नहीं रहेगा, एक-एक पात्र गरीबों को आवास दिया रहा है, आवास की चाभी प्राप्त कर लाभार्थी काफी खुश दिखे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री जगप्रकाश कोल जी एवं श्रीमान राजेश कुमार राजू जी एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल मड़िहान के उपाध्यक्ष श्री मनीष कुमार सिंह जी एवं श्री ज्ञानदास सिंह जी एवं सांसद प्रतिनिधि श्री संतोष विश्वकर्मा जी एवं ग्राम प्रधान बसही श्री अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद ही वृद्ध की मौत हो गई।

शराब पीने के विवाद में पति की पीट कर हत्या

केस दर्ज कराने के लिए घायल पत्नी को लेकर थाने पहुंचा