शातिर लुटेरे बढ़ा रहे थे नशे के कारोबार को आगे पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे आठ किलो गांजा व नकदी बरामद
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उड़ीसा राज्य से लाकर लखनऊ सहित कई राज्यों में गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर चिनहट पुलिस ने सरगना सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से आठ किलो गांजा, दो मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल एक मारुति कार व 1250 रुपए की नकदी बरामद हुई है। ,,, ऐसे हुई गिरफ्तारी, डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन, एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी व एसीपी अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हरदासी खेड़ा गांव के पास से बाराबंकी जिले के रसूल पुर गांव निवासी रमन कुमार निगम व कंपनी बाग जनपद बाराबंकी निवासी शशिकांत वर्मा को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के मुताबिक जब मारुति कार की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे रखा आठ किलो गांजा मिला। यह माजरा देख पुलिस सकते में आ गई और पकड़े गए दोनों तस्करों से गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि ये सिर्फ गांजा तस्कर ही नहीं ये तो पेशेवर हत्यारे हैं। उन्होंने न...