Posts

Showing posts with the label उत्तर प्रदेश कोरोना लेटेस्ट अपडेट

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना का असर कितना जाने अभी लेटेस्ट न्यूज़

Image
* भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,965 नए मामले आए, 33,964 रिकवरी हुई और 460 लोगों की कोरोना से मौत हुई।* कुल मामले: 3,28,10,845 कुल रिकवरी : 3,19,93,644 सक्रिय मामले: 3,78,181 कुल मौतें: 4,39,020  कोरोना के 41,965 मामलों और 460 मौतों में केरल के 30,203 मामले और 115 मौतें हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 1,33,18,718 डोज़ लगाई गई। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 65,41,13,508 हो गया है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,06,785 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,31,84,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद।