लेनदेन के विवाद से जुड़ा है युवक के अपहरण का मामला
सुजानगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के पास से शुक्रवार की रात कार चालक के कथित अपहरण के मामले में अवैध कारोबार का भी खुलासा हो सकता है। हालांकि पुलिस की ओर से की जा रही जांच में अभी तक यह साफ हो चुकी है कि युवक का अपहरण फिरौती के लिए नहीं हुआ था, बल्कि लेनदेन का विवाद है और आरोपियों ने कार चालक को गलतफहमी में उठा लिया था। सुजानगंज थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर पवन उपाध्याय ने बताया कि कार चालक अपहरणकर्ताओं ने गलती से उठा लिया था। प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के रहेटुआ निवासी कार चालक अरविंद कुमार जिस कार को शुक्रवार को सुजानगंज क्षेत्र में लेकर आया था, उसी कार को लेकर उसका दूसरा साथी विजय यहां आता था। इलाके के जिस युवक पर कार चालक के अपहरण का आरोप है उसने अपने साथियों के साथ कार की निशानदेही पर ही शुक्रवार की रात मुस्तफाबाद के पास कार को रोककर उसके चालक को बैठा लिया था। हालांकि चालक को कार से उतरते ही उन लोगों ने पहचान लिया था कि वह विजय नहीं है, लेकिन इसलिए उसे अपने पास बैठाए रखा कि उसका साथी विजय वहां आएगा। इसी बीच पुलिस सक्रिय हुई तो आरोपी कार चालक को छोड़कर ...