Posts

Showing posts with the label जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज अलीशापुर

केस दर्ज कराने के लिए घायल पत्नी को लेकर थाने पहुंचा

Image
पुलिस की मनमानी की प्रवृति का एक ताजा उदाहरण सोमवार को स्थानीय थाने पर देखने को मिला। एक पीड़ित मारपीट में घायल अपनी पत्नी को एम्बुलेंस से लेकर थाने पहुंचा और गेट के सामने हाईवे की पटरी पर उसे लिटा कर पुलिस की करतूत बयान करने लगा। देखते ही देखते ही वहां भीड़ लग गई तब पुलिस ने उसे अंदर बुलाकर तहरीर लेते हुए मुकदमा दर्ज किया। क्षेत्र के ग्राम सभा अलीशाहपुर(फजायलपुर) के ज्ञानचंद मौर्य की उनके भाई व पट्टीदार लाल साहब मौर्य के परिवार से बीते 21 अगस्त को बंटवारे के विवाद में मारपीट हो गई थी। दोनों तरफ से लोग घायल हुए थे। लालसाहब के पुत्र पिंकू उर्फ प्रशांत मौर्य का सिर फट गया था। जबकि ज्ञानचंद की पत्नी प्रतिमा मौर्य को भी अंदरुनी चोट लगी थी। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर अलग-अलग तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस एक पक्ष की तहरीर लेकर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, जबकि दूसरे पक्ष के ज्ञानचंद को यह कहकर टरका दिया कि पहले जाओ पत्नी का इलाज कराओ तब रिपोर्ट दर्ज कराना। पीड़ित ज्ञानचन्द ने बताया कि वह पत्नी को जिला अस्पताल भर्ती कराने के बाद बीते तीन दिन से यहां का चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही...