भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना का असर कितना जाने अभी लेटेस्ट न्यूज़

*भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,965 नए मामले आए, 33,964 रिकवरी हुई और 460 लोगों की कोरोना से मौत हुई।*
कुल मामले: 3,28,10,845
कुल रिकवरी : 3,19,93,644
सक्रिय मामले: 3,78,181
कुल मौतें: 4,39,020 


कोरोना के 41,965 मामलों और 460 मौतों में केरल के 30,203 मामले और 115 मौतें हैं।


देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 1,33,18,718 डोज़ लगाई गई। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 65,41,13,508 हो गया है।


भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,06,785 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,31,84,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद ही वृद्ध की मौत हो गई।

शराब पीने के विवाद में पति की पीट कर हत्या

केस दर्ज कराने के लिए घायल पत्नी को लेकर थाने पहुंचा