Posts

Showing posts with the label जौनपुर दुखद घटना

जौनपुर ब्रेन हेमरेज से हुई पत्नी की मौत, सदमे में पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सात साल पहले किया था प्रेम विवाह

Image
जौनपुर जिले से एक दर्दनाक वाकया सामने आया है । जहां पर पत्नी की मौत के बाद पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पत्नी की चिता जली भी नहीं कि पति की मौत सूचना आने से गांव में हड़कंप मच गया। मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के मयारी गांव का है। गांव निवासी अजय कुमार (28) की पत्नी रेखा (25) को बुधवार सुबह अचानक सिर में तेज दर्द होने लगा। धीरे-धीरे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।  आननफानन परिजनों ने उसे शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज होने की बात कही।  एमआरआई टेस्ट के दौरान रेखा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पति अजय पत्नी की मौत के बाद रो-रोकर बेसुध होने लगा। लोगों ने सांत्वना देकर उसे शांत कराया। इसी बीच वह अस्पताल से कहीं गायब हो गया। परिजनों ने अस्पताल के आसपास तलाश की मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। अजय के गायब होने से निराश परिजन उसकी पत्नी का शव लेकर गांव चले आए। अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि अजय की मौत की सूचना आने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन चित्कार कर उठे। घटन...