Posts

Showing posts with the label Delhi Crime Press Reporting

कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन और दिल्ली क्राइम प्रेस के सराहनीय कार्य

Image
संववाददाता-राज कुमार असिस्टेंट चीफ रिपोर्टर!!   इस वक्त कोरोना वायरस के कारण जो एक पूरे विश्व में एक महामारी का आलम बना हुआ है आज हर तरफ लॉक डाउन हो रखा है सारा विश्व बंद है हवाई यात्रा बंद, ट्रेन बंद,सारे काम बंद, दुकानें बंद,सब अपने अपने घरों में बंद है कोई घर से निकलने से पहले सौ बार सोचता है कि बाहर जाने के बाद अपने परिवार के लिए बाहर से कोई मुसीबत न ले आऊ लेकिन ऐसे में हिम्मत है दिल्ली क्राइम के जाबांजों की जो रिपोर्टर का फ़र्ज़ तो निभा ही रहे है साथ ही अपने आस पास सामाजिक कार्यों में खुद को साबित कर रहे है। चाहे दिल्ली एन सी आर में मेरे साथ राम नाथ हो अनीता सिंह हो जो मंदिरो के बाहर का बताए या गुरुद्वारों का हाल बताए और हस्पतालों का हाल बताए या भूखे लोगों को खाना वितरित करें शाहीन बाग,आनंद विहार का हाल बताए भुखो को खाना पहुंचाने में आंचल, बबीता, सलमा, सूरत से संपूर्णानंद उनके साथी,सोनभद्र से संजय, दिलीप,गुरुग्राम से अनसुर रहमान,सब जनसेवा में लगे है। मयूर विहार से अश्वनीजी, श्याम लाल पब्लिक को दवाई बांट रहे है थानों में घरों में का जाकर थर्मल स्कैन करके चैक कर रहे दस्ताने...