Posts

Showing posts with the label प्रयागराज ब्रेकिंग न्यूज

प्रयागराज-13 वकील ,इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बने !!

Image
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिलेंगे 16 नये न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने न्यायाधीशों की नियुक्ति की संस्तुति की, इनमें से 13 अधिवक्ता और 3 न्यायिक सेवा से बनेंगे न्यायमूर्ति, अधिवक्ता से नियुक्त होने वाले न्यायाधीशों में चंद्र कुमार राय शिशिर जैन,कृष्ण पहल ,समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव,सुभाष विद्यार्थी,बृजराज सिंह,श्री प्रकाश सिंह,विकास बुधवार,विक्रम डी चौहान,रिशद मुर्तजा,ध्रुव माथुर,व विमलेन्दु त्रिपाठी शामिल, न्यायिक सेवा से ओम प्रकाश त्रिपाठी,उमेश चंद्र शर्मा व सैयद वैज मियां शामिल, न्यायिक सेवा की संस्तुति पुनर्विचार के लिए की गई है।