जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट छह घायल दो जिला रेफर
राजकुमार पटवा एडवोकेट बीज बचाओ करने पहुंचे हाथ में गंभीर चोट लगने से हुए जिला रेफर
मछली शहर नगर के कायस्थाना मोहल्ले में आज सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो रही थी इसी बीच में एक पक्ष से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया देखते ही देखते बाता कहीं बहुत बड़ी मारपीट के रूप में तब्दील हो गया जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें दोनों पक्ष मछली शहर थाने में पहुंचे लिखित तहरीर दिए मछली शहर थाना पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी मछलीशहर मेडिकल कराने के लिए भेज दिया जिसमें दो लोगों का हालत गंभीर देखते हुए सीएससी मछली शहर के डॉक्टर ने जिला रेफर कर दिया पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के हिसाब से मामला दर्ज कर रही है पहले पक्ष मे घायल हुए रमेश यादव ,दीपेश यादव, अभिषेक यादव, गणेश यादव, जिसमें दीपेश यादव को गंभीर चोट देखते हुए मछली शहर सीएचसी ने जिला रेफर कर दिया
झगड़ा को छुड़ाने गए एडवोकेट राजकुमार पटवा उर्फ गोली के हाथ में फैक्चर आने से जिला रेफर कर दिया गया
वहीं दूसरे पक्ष से अरुण मौर्य, महेश मौर्य, विश्वनाथ मौर्य, शिव मूर्ति मौर्य घायल हो गए वही राजकुमार मौर्य को गंभीर चोट देखते हुए सीएचसी मछली शहर के डॉक्टर जिला रिफर कर दिए
Comments
Post a Comment
Delhi crime WA bhrashtachar Virodhi Morch
National News & Magazine Paper