जौनपुर जिले में बुधवार को कोरोना पॉजीटिव मिला
जौनपुर जिले में बुधवार को कोरोना पॉजीटिव मिला जमाती प्रदेश के कई जिलों के प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सात जिलों के 28 लोग उसके साथ क्वारंटीन सेंटर में रखे गए थे। चौदह दिन की अवधि पूरी होने के बाद सभी को संबंधित जिलों में भेज दिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद अब डीएम ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वहां भेजे गए लोगों को तत्काल क्वारंटीन में लेकर सैंपल जांच कराने को कहा है। इनमें सर्वाधिक 13 लोग वाराणसी के हैं। मोहम्मद हसन आईटीआई सुक्खीपुर में कुल 75 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया था। इसमें चार जौनपुर और 28 अन्य जिलों के निवासी थे। 43 लोग गैर प्रांतों के रहने वाले हैं। 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद जौनपुर के चार और अन्य जिलों के 28 लोगों को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद बसों से उनके जिलों में भेज दिया गया। इसके कुछ घंटे बाद ही इसी क्वारंटीन सेंटर में रखे गए पुरानी दिल्ली निवासी एक जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। इसके बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में संबंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने वहां भे...