Posts

कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन और दिल्ली क्राइम प्रेस के सराहनीय कार्य

Image
संववाददाता-राज कुमार असिस्टेंट चीफ रिपोर्टर!!   इस वक्त कोरोना वायरस के कारण जो एक पूरे विश्व में एक महामारी का आलम बना हुआ है आज हर तरफ लॉक डाउन हो रखा है सारा विश्व बंद है हवाई यात्रा बंद, ट्रेन बंद,सारे काम बंद, दुकानें बंद,सब अपने अपने घरों में बंद है कोई घर से निकलने से पहले सौ बार सोचता है कि बाहर जाने के बाद अपने परिवार के लिए बाहर से कोई मुसीबत न ले आऊ लेकिन ऐसे में हिम्मत है दिल्ली क्राइम के जाबांजों की जो रिपोर्टर का फ़र्ज़ तो निभा ही रहे है साथ ही अपने आस पास सामाजिक कार्यों में खुद को साबित कर रहे है। चाहे दिल्ली एन सी आर में मेरे साथ राम नाथ हो अनीता सिंह हो जो मंदिरो के बाहर का बताए या गुरुद्वारों का हाल बताए और हस्पतालों का हाल बताए या भूखे लोगों को खाना वितरित करें शाहीन बाग,आनंद विहार का हाल बताए भुखो को खाना पहुंचाने में आंचल, बबीता, सलमा, सूरत से संपूर्णानंद उनके साथी,सोनभद्र से संजय, दिलीप,गुरुग्राम से अनसुर रहमान,सब जनसेवा में लगे है। मयूर विहार से अश्वनीजी, श्याम लाल पब्लिक को दवाई बांट रहे है थानों में घरों में का जाकर थर्मल स्कैन करके चैक कर रहे दस्ताने...

जौनपुर जिले में बुधवार को कोरोना पॉजीटिव मिला

Image
जौनपुर जिले में बुधवार को कोरोना पॉजीटिव मिला जमाती प्रदेश के कई जिलों के प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सात जिलों के 28 लोग उसके साथ क्वारंटीन सेंटर में रखे गए थे। चौदह दिन की अवधि पूरी होने के बाद सभी को संबंधित जिलों में भेज दिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद अब डीएम ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वहां भेजे गए लोगों को तत्काल क्वारंटीन में लेकर सैंपल जांच कराने को कहा है। इनमें सर्वाधिक 13 लोग वाराणसी के हैं। मोहम्मद हसन आईटीआई सुक्खीपुर में कुल 75 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया था। इसमें चार जौनपुर और 28 अन्य जिलों के निवासी थे। 43 लोग गैर प्रांतों के रहने वाले हैं। 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद जौनपुर के चार और अन्य जिलों के 28 लोगों को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद बसों से उनके जिलों में भेज दिया गया। इसके कुछ घंटे बाद ही इसी क्वारंटीन सेंटर में रखे गए पुरानी दिल्ली निवासी एक जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। इसके बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में संबंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने वहां भे...

जौनपुर। कंट्रोल रूम में घंटी बजी

Image
जौनपुर। कंट्रोल रूम में घंटी बजी.... उधर से आवाज आई, साहब न तो हमारे पास राशन है और न ही भोजन बना है। भूखी हूं। भोजन दिलाने का दिलासा देकर कर्मचारी ने कम्युनिटी किचेन को फोन लगाया। पुरानी बाजार मुहल्ला की महिला को तत्काल मदद भोजन पहुंचाने को कहा। कंट्रोल रूम इस तरह की तमाम समस्याएं हर मिनट आ रही हैं।  पुरानी बाजार की महिला की समस्या का समाधान होते ही घंटी बजी और कोटेदार के मनमानी की शिकायत मिली। कर्मचारी ने सिरकोनी बीडीओ को फोन मिलाकर शिकायतकर्ता मनोज कुमार को राशन दिलाने को कहा। लॉकडाउन में मदद के लिए कलेक्ट्रेट में बने कोरोना कंट्रोल रूम में शुक्रवार की दोपहर चार-चार कर्मचारी फोन लेकर बैठे रहे। किसी को एक पल की फुसरत नहीं थी। ज्यादातर शिकायतें राशन और भोजन दिलाने की शिकायत नोट कर रहा था तो कोई स्वास्थ्य संबंधित व धूमने वालों की शिकायत को दर्ज कर रहा था। खुद प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम व सीडीओ अनुपम शुक्ला सहित तैनात नोडल अधिकारी पल-पल शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ले रहे थे। लाक डाउन के कारण लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़े। इसके लिए लाक डाउन ...

*बोईसर बिग ब्रेकिंग*----------------------------------◆ भारत 21 दिन के लिए लॉक डाउन पर कम्पनी की दादागिरी ◆ बोईसर में विराज कम्पनी द्वारा कामगारों पर जबरदस्ती

Image
*बोईसर बिग ब्रेकिंग* ---------------------------------- ◆ भारत 21 दिन के लिए लॉक डाउन पर कम्पनी की दादागिरी ◆ बोईसर में विराज कम्पनी द्वारा कामगारों पर जबरदस्ती ◆ सैकड़ो वर्करों को धमकी काम पर आओ  ◆ पुलिस प्रशासन के सामने जबरदस्ती भेजा जा रहा काम पर ◆ बड़े लोगो का हाथ होने से गरीब कामगारों पर अत्याचार ◆ सरकार भी चुप,स्थानीय प्रशासन भी देख रही तमाशा ◆ कर्मतारा के पास विराज कामगार होस्टल का है ये वीडियो ◆ पुलिस प्रशासन भी मौजूद व वर्करों को भेजा जा रहा काम पर

ग्रुप एडमिन जिम्मेदार रहेगा

*अयोध्या में  नये communication के नये नियम लागू हुए हैं :-* 1. सभी कॉल की recording होगी।  2. सभी call recording saved होंगे   3. Whatsapp, Facebook, Twitter और सभी Social media सभी monitored होंगे  4. जो ये नहीं जानते उन सभी को  सूचित कर दीजिये।  5. आपकी Devices को मन्त्रालय systems से जोड़ दिया जायेगा।  6. ध्यान दीजिये कोई भी गलत message किसी को भी मत भेजिये  7. अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों,परिचितों आदि सभी को सूचित कर दें कि इन सबका ध्यान रखें और social sites को संयम से चलायें।  8. कोई आपत्तिजनक post या video..आदि जो आप recieve करते हैं राजनीति या वर्तमान स्थिति पर सरकार या प्रधानमंत्री के खिलाफ, उसे Send नहीं करें।  9. इस समय किसी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर कोई आपत्तिजनक मैसेज लिखना या भेजना अपराध है .....ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ़्तारी हो सकती है | 10. पुलिस एक नोटिफ़िकेशन निकालेगी ....फ़िर Cyber अपराध... फ़िर action लिया जायेगा । 11. यह बहुत ही गम्भीर है।  आप सभी group members, admins ,...इस विषय पर गहर...

ग्राम पंचायत चुनाव 2020

Image
सभी भाईयों से आग्रह करना चाहता हुँ कि ग्राम पंचायत चुनाव का समय नजदीक आ गया है अब सब कैंडिडेट  हाथ पैर जोडने शुरू कर देगे अच्छा और शिक्षित व्यकित और गरीब लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने योग हो उसे चुने कयोंकि अकसर ऐसा होता है कि चुनाव के समय वादे कर लेते हैं बड़े बड़े लेकिन उन वादो को पूरा करने मे असमर्थ रहते हैं  ग्राम प्रधान एक ऐसा जनप्रतिनिधि है वो अगर सही और इमानदारी से काम करे तो ग्राम पंचायत के हर गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है  वोट सोच समझ कर करे ।।। 🙏🚩जय जय श्री राम जय माँ भवानी🙏 ।।वन्दे मातरम् भारत माता की जय।। *⚔ विकास सिंह⚔*   *तहसील अध्यक्ष मडियाॅहू {युवा} क्षत्रिय*  *महासभा राजपूत समाज अखंड भारत*  *📲संपर्क--7028587638*

एक👤करोड़ रुपए से भी ज्यादा की 👤चरस जब्त, 4 नेपाली समेत 10⛓️ गिरफ्तार*

Image
 एक👤करोड़ रुपए से भी ज्यादा की 👤चरस जब्त, 4 नेपाली समेत 10⛓️ गिरफ्तार* जिले की बंजार थाने की पुलिस ने पंजाब के दो लोगों से 5 किलो 150 ग्राम चरस जब्त की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य मामले में पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा पर्यटन स्थल पर नशा बेच रहे 4 नेपाली और 3 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके पास से 100 ग्राम चरस और 13 ग्राम अफीम जब्त की है। बंजार थाने के नरेश कुमार की टीम ने बटाहर सड़क पर नाकेबंदी कर रखी थी। वाहनों की चेकिंग के दौरान पंजाब के नंबर की टाटा इंडिगो पीबी32 के 5315 की चेकिंग की गई। उसमें सवार दो लोगों की तलाशी के दौरान 5 किलो 150 ग्राम चरस मिली। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी पहचान शम्मी व जसवीर कुमार के रूप में हुई है। दोनों पंजाब के होशियार पुर तहसील के गढ़शंकर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संक्षेप में एनडीपीएस एक्ट,की धारा 20 ,25 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कुल्लू के डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने दी मीडिया को जानकारी