प्रेम प्रसंग में मैकेनिक की हत्या, दो हिरासत मे मृतक का शव उसके घर से 500 मीटर दूर एक पेड़ के नीचे मिला है।

जफराबाद थाना क्षेत्र के सम्मोपुर कला गांव में मंगलवार की रात प्रेम-प्रसंग में बाइक मैकेनिक की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बेल्ट से गला कसकर वारदात को अंजाम दिया है। मृतक का शव उसके घर से 500 मीटर दूर एक पेड़ के नीचे मिला है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एक युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है।
सम्मोपुर कला गांव निवासी मुन्ना लाल यादव मुंबई में ऑटो चालक है। घर की जिम्मेदारी दीपक यादव (22) पर थी। वह इमलो पांडेय पट्टी बाजार में बाइक मैकेनिक का कार्य करता था। मां सुनीता देवी, बहन ब्यूटी व छोटा भाई अनुराग के साथ घर पर ही रहता था। परिजनों के मुताबिक मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक मित्र से फोन पर बात करने के बाद दीपक घर से निकला फिर नहीं लौटा। सुबह उसका शव उसके घर से 500 मीटर दूर गोमती नदी के किनारे चिलबिल के पेड़ के नीचे मिला। पास में एक बेल्ट पड़ा था और गले में बेल्ट का निशान था, माना जा रहा है कि उसी बेल्ट से गला कसकर उसकी हत्या की गई है। घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग आक्रोशित हो गए। थानाध्यक्ष जफराबाद योगेंद्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी जितेंद्र दुबे, थानाध्यक्ष लाइन बाजार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। इस दौरान डॉग स्क्वाड घटना स्थल से तीन सौ मीटर दूर जाकर रुक गया। जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने परिजनों के आरोप के आधार पर गांव के एक युवक व युवती को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है मृतक की युवती से रात में लंबी बातें होती थी, दोनों मिलते-जुलते भी थे। इस संबंध में सीओ सिटी जितेंद्र दुबे ने कहा कि 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद ही वृद्ध की मौत हो गई।

शराब पीने के विवाद में पति की पीट कर हत्या

केस दर्ज कराने के लिए घायल पत्नी को लेकर थाने पहुंचा