एक👤करोड़ रुपए से भी ज्यादा की 👤चरस जब्त, 4 नेपाली समेत 10⛓️ गिरफ्तार*

 एक👤करोड़ रुपए से भी ज्यादा की 👤चरस जब्त, 4 नेपाली समेत 10⛓️ गिरफ्तार*

जिले की बंजार थाने की पुलिस ने पंजाब के दो लोगों से 5 किलो 150 ग्राम चरस जब्त की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य मामले में पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा पर्यटन स्थल पर नशा बेच रहे 4 नेपाली और 3 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके पास से 100 ग्राम चरस और 13 ग्राम अफीम जब्त की है।

बंजार थाने के नरेश कुमार की टीम ने बटाहर सड़क पर नाकेबंदी कर रखी थी। वाहनों की चेकिंग के दौरान पंजाब के नंबर की टाटा इंडिगो पीबी32 के 5315 की चेकिंग की गई। उसमें सवार दो लोगों की तलाशी के दौरान 5 किलो 150 ग्राम चरस मिली। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी पहचान शम्मी व जसवीर कुमार के रूप में हुई है। दोनों पंजाब के होशियार पुर तहसील के गढ़शंकर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संक्षेप में एनडीपीएस एक्ट,की धारा 20 ,25 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कुल्लू के डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने दी मीडिया को जानकारी

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद ही वृद्ध की मौत हो गई।

शराब पीने के विवाद में पति की पीट कर हत्या

केस दर्ज कराने के लिए घायल पत्नी को लेकर थाने पहुंचा