प्रेमिका से मिलने गए युवक की 7 दिन बाद कुएं में मिली लाश, हत्या की आशंका
सरपतहां थाना क्षेत्र के कसिसयापुर गांव स्थित पंचायत भवन के पास कुएं में से युवक का शव बरामद हुआ है। उसकी हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने बुधवार को थाने पर प्रदर्शन किया। वहीं, पुलिस मृतक के दो दोस्तों और एक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सरपतहां थाना क्षेत्र के भिवरहाकला गांव निवासी राजेश गौतम (23) पुत्र जोखन गौतम एक सप्ताह से घर से गायब था, परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी थी। मंगलवार रात युवक का शव कसिसयापुर गांव स्थित पंचायत भवन के पास एक कुएं से बरामद होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त उसके बड़े भाई दिनेश कुमार ने की। दिनेश का आरोप है कि पुलिस ने रात में ही उसे बुलाकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया था। इस पर परिवार के लोगों ने सुबह थाने पर प्रदर्शन भी किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया है। राजेश की शादी 8 मई को निश्चित थी। वह एक सप्ताह से लापता था, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी। लेकिन, स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, जांच में जुटी पुलिस राजेश के मोबाइल पर हुई बातचीत के आधार पर उसके दो साथियों और एक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक युवकों ने बताया कि एक सप्ताह पहले राजेश को उसकी प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था। इस पर तीनों बाइक से शाम सात बजे कसिसयापुर गांव स्थित पंचायत भवन के पास पहुंचे। उसे गन्ने के खेत के समीप छोड़कर दोनों थोड़ी दूर चले आए थे। बाद में राजेश ने उन्हें फोन किया व वापस चले जाने को कहा और खुद बाद में आने की जानकारी दी। इस पर वे दोनों वापस चले गए। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा तो परिजन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक सरपतहां रविंद्र भूषण मौर्य का कहना है कि संभवत: रास्ते की जानकारी न होने और काफी झंखाड़ होने की वजह से वह 20 फीट गहरे कुएं में गिर गया हो और उसकी मौत हो गई हो, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment
Delhi crime WA bhrashtachar Virodhi Morch
National News & Magazine Paper