जौनपुर जिले में बुधवार को कोरोना पॉजीटिव मिला
मोहम्मद हसन आईटीआई सुक्खीपुर में कुल 75 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया था। इसमें चार जौनपुर और 28 अन्य जिलों के निवासी थे। 43 लोग गैर प्रांतों के रहने वाले हैं। 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद जौनपुर के चार और अन्य जिलों के 28 लोगों को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद बसों से उनके जिलों में भेज दिया गया।
इसके कुछ घंटे बाद ही इसी क्वारंटीन सेंटर में रखे गए पुरानी दिल्ली निवासी एक जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। इसके बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में संबंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने वहां भेजे गए सभी लोगों को क्वारंटीन में लेकर सैंपल की जांच कराने को कहा गया है। इसमें 13 लोग वाराणसी के हैं।
इनके अलावा संतकबीरनगर के छह, सोनभद्र के तीन, गाजीपुर व चंदौली के दो-दो, मिर्जापुर व सुल्तानपुर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं इसी कैंपस के बगल में स्थित मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में रखे गए सोनभद्र के अन्य आठ और आजमगढ़ के एक व्यक्ति पर भी निगरानी को कहा गया है।
यह नौ लोग भी उसी बस ले जाया गया था, जिससे अन्य 28 लोग गए थे। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिलों के डीएम-एसपी को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी गई है। क्वारंटीन सेंटर में अभी मौजूद गैर प्रांतों के 43 लोगों में से 15 के सैंपल की जांच पहले ही कराई जा चुकी है। अन्य 28 के भी सैंपल भेज दिए गए हैं।
यह नौ लोग भी उसी बस ले जाया गया था, जिससे अन्य 28 लोग गए थे। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिलों के डीएम-एसपी को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी गई है। क्वारंटीन सेंटर में अभी मौजूद गैर प्रांतों के 43 लोगों में से 15 के सैंपल की जांच पहले ही कराई जा चुकी है। अन्य 28 के भी सैंपल भेज दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment
Delhi crime WA bhrashtachar Virodhi Morch
National News & Magazine Paper