कलेक्शन मैनेजर से तमंचे के बल पर एक लाख की लूट

 केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी केराकत मार्ग पर बांसबारी गांव के पास बुधवार की दोपहर असलहे के बल पर डरा से ऑनलाइन डिलेवरी कंपनी के कलेक्शन मैनेजर से बदमाशों ने एक लाख रुपये छीन लिया । घटना को संदिग्ध बताते हुए पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



केराकत कोतवाली क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी मनीष कुमार सिंह रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में कलेक्शन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। रेडियंट कंपनी ऑनलाइन सामानों की डेलिवरी और कैश कलेक्शन करती है। स्थानीय थानागद्दी बाजार में कृषक इंटर कालेज के बगल में सोहनी गेट के पास इस कंपनी का कार्यालय है। बुधवार को मनीष कलेक्शन का एक लाख चार हजार एक सौ रुपए बैग में रखकर बाइक से केराकत स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था। बांसवारी और उदयचंदपुर गांव के बीच सुनसान स्थान पर बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक कर मनीष को रोक लिया। पीड़ित कलेक्शन मैनेजर के अनुसार बदमाशों ने उसे मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले वे तमंचा सटाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर केराकत की ओर फरार हो गए।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद ही वृद्ध की मौत हो गई।

शराब पीने के विवाद में पति की पीट कर हत्या

केस दर्ज कराने के लिए घायल पत्नी को लेकर थाने पहुंचा