प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्र_मोदी जी और कैबिनेट के ऐतिहासिक निर्णय सवर्णों को 10% आरक्षण
मोदी सरकार द्वारा वर्तमान के SC/ST/OBC वर्ग को दिये जाने वाले आरक्षण को यथावत रख आर्थिक रूप से कमजोर अन्य वर्ग को अतिरिक्त 10% आरक्षण प्रदान करने का निर्णय न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि यह हमारे देश के एक बड़े वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
हर वर्ग की आकांक्षाओं को करती साकार...मोदी सरकार
देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने वाला ऐतिहासिक संविधान संशोधन बिल लोक सभा में पारित होने पर प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी और सभी सहयोगियों का ह्रदय से अभिनंदन।
दशकों से लंबित इस न्यायसंगत निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
और उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई देता हूँ। देश के हर वर्ग के आर्थिक स्वावलंबन के प्रति मोदी सरकार की कटिबद्धता न सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि सालों से तुष्टिकरण की राजनीति करते आ रहे दलों के लिए एक सीख भी है।

Comments
Post a Comment
Delhi crime WA bhrashtachar Virodhi Morch
National News & Magazine Paper