दोस्तों गुड आईएमसी एक बार इस लेख को जरूर पढ़ें

दोस्तों गुड आईएमसी एक बार इस लेख को जरूर पढ़ें🙏
इंडिया ग्लोबल मार्केट है ,जहां पर कस्टमर बेस को बड़ी बड़ी हस्तियां टारगेट कर रही है । चाहे टाटा बिरला अंबानी हो,या अडानी। यहां तक कि कुछ बाहरी देश चाइना, जापान भी अपने देश को टारगेट कर रहा है। और ना जाने कितने टेक्निकल प्रोडक्ट लांच करके हिंदुस्तानी बाजार को अपने फेवर में ले लिया है। यानी हम आप कस्टमर जो है ,आपको भले ही खुद से नफरत ना हो, पर विदेशी आपको बहुत प्यार करते हैं। इसी मंशा को भागते हुए योग साधना पर बैठे रामदेव से भी नहीं रहा गया वह भी आनन-फानन में पतंजलि लांच कर दिए ,मालूम है क्यों? क्योंकि आप कस्टमर हैं। दुनिया के दूसरे छोर पर बैठा अमेजॉन ने ऑनलाइन पोर्टल पर सारे ब्रांड को अपने मुट्ठी में लेकर ऑनलाइन परचेज पर उतार दिया ,मालूम है क्यों? क्योंकि आप कस्टमर है ।पर आपने कभी सोचा, वह विदेशी मूल का एक अमेजॉन कई हजार करोड़ का धंधा अपने देश से करके, अपने देश में भारतीय रुपए को डालर में कन्वर्ट करके ले जा रहा है, मालूम है क्यों? क्योंकि आप कस्टमर हैं ।दुनिया का सबसे रिचेस्ट पर्सन बन गया। बिल गेट्स को कई साल पीछे ढकेल दिया। क्योंकि वह चतुर है हम आप मूर्ख मूर्ख ।आज अपने ही देश की कंपनी आईएनसी बिजनेस के मालिक🙏 💐💐श्रीमान माननीय अशोक भाटिया साहब जी💐💐🙏 भी यही बात अपने मन में सोची ,कि भारतीय उपभोक्ता सिर्फ कस्टमर ही नहीं बल्कि हमारे पार्टनर बन जाए। और यह सारे पार्टनर मिल कर सभी उपभोक्ता को अपने अंदर ही समाहित कर ले ।मैं अशोक भाटिया पूरी दुनिया का, ऐसा एकमात्र कस्टमर बेस बिजनेस तैयार करूंगा कि- पूरे देश के लोग मेरे पार्टनर हो, और सारे पाटनर मिलकर ,पूरी दुनिया को कस्टमर बेस बना दे।और पूरा भारत दुनिया के नंबर वन देशों की श्रृंखला में खड़ा हो। जिसे भारत को वापस सोने की चिड़िया वाला देश कहा जाने लगे। यह चिड़िया उड़े 🦇और किसी भी देश के उपभोक्ता को ,कस्टमर नहीं पार्टनरशिप दे सके। पूरी दुनिया यानी- अराउंड द वर्ल्ड आफ आईएमसी बिजनेस बने। तो दोस्तों आईएमसी को हृदय की गहराइयों से जानने की कोशिश करें।
Vikash Singh
*7028587638*
आप का आज का निर्णय ही आप का भविष्य तय करे गि।
इसलिए इंतजार नहीं
कुछ करने का टाइम
आगया है।
और इस मिशन में मै आप के साथ हू
जय हिन्द
जय भारत
गुड आइएमसी

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद ही वृद्ध की मौत हो गई।

शराब पीने के विवाद में पति की पीट कर हत्या

केस दर्ज कराने के लिए घायल पत्नी को लेकर थाने पहुंचा