Posts

Showing posts from August, 2021

Paralympic: सुमित अंतिल ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता गोल्ड देश में खुशी का माहौल ।

Image
टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है उन्होंने 68.55 मीटर का थ्रो किया  और विश्व रिकॉर्ड बनाया , 🥇  देश को दूसरा गोल्ड दिलाने वाले भाई को समस्त देशवासियों की तरफ से हार्दिक बधाई ।   🇮🇳🥇💐 👍  #SumitAntil #TokyoParalympics

जौनपुर के समाजवादी पार्टी के डा. के पी यादव का हुआ निधन

Image
डॉक्टर के पी यादव के कुछ यादगार पल *वैज्ञानिक से नेता बने डाॅ.केपी यादव* *दूषित पानी को शुद्ध करने के फारमूले से राजनीत को प्रदूषण से करूंगा मुक्त : केपी यादव* माना कि रुकावटें मेरी राह में बहुत हैं , मगर मेरा हौसला उनसे भी बड़ा है । रुकावटों को गुरुर है अपने हुनर पर , मुकाम पाने का भरोसा मेरा ,उससे भी बड़ा है कीर्ति वर्धन जी की ये लाइने सटिक बैठती है जौनपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी डॉ0 के पी यादव पर। केपी यादव बचपन से ही प्रतिभावान रहे है , जिसका परिणाम रहा कि प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्चशिक्षा तक में हमेशा अव्वल आते रहे है। इन्होने कल कारखानों से निकलने वाले गंदे पानी को रिफ़ाइंड कर पुन: पीने योग्य बनाने की खोज करके पूरी दुनियां में अपनी अलग पहचान बना लिया। इनकी प्रतिभा को देखते हुए अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलू नॉइज़ ने 1800 डालर पर महीने पर बुलावा आया , इस यूनिवर्सिटी में अमेरिका के वर्तमान राष्टपति बराक ओबामा उस समय प्रोफ़ेसर हुआ करते थे। लेकिन डॉ0 यादव ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से मिले प्यार के बदले में अपना पूरा कैरियर ही बलिदान कर दिया।  डॉ0 क...

शराब पीने के विवाद में पति की पीट कर हत्या

Image
पवारा थाना क्षेत्र के महेंद्रु गांव में सोमवार दोपहर पत्नी ने शराब पी कर आए पति की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। देर शाम इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है। महेंद्रु गांव निवासी मनोज चौहान (40) शराब का आदती था। पत्नी बीना इसका विरोध करती थी। इसे लेकर दोनों में अक्सर मारपीट हो जाती थी। सोमवार दोपहर भी इसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बात बढ़ने पर दोनों उलझ गए। परिवार के लोगों के मुताबिक पत्नी पति को डंडे से पीटने के बाद उसे कमरे में खींच ले गई। इसके बाद कमरा बंद कर लिया। मामला पति-पत्नी का होने से परिवारवाले भी शांत रहे। शाम तक कमरा नहीं खुला तो लोग आवाज देने फिर भी कमरा नहीं खुला, तो लोग यह सोचकर शांत हो गए कि दोनों सो रहे होंगे। देर शाम तक कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो घरवालों ने अनहोनी की आशंका से आसपास के लोगों को बुलाया। काफी प्रयास के बाद भी अंदर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर रात करीब आठ बजे ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया तो सहमी पत्नी ने दरवाजा खोल दिया। लोग अंदर गए तो मनोज जमीन पर मृत पड़ा था। उसके हाथ, पैर, सिर से खून से सने थे। रात कर...

लेनदेन के विवाद से जुड़ा है युवक के अपहरण का मामला

Image
सुजानगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के पास से शुक्रवार की रात कार चालक के कथित अपहरण के मामले में अवैध कारोबार का भी खुलासा हो सकता है। हालांकि पुलिस की ओर से की जा रही जांच में अभी तक यह साफ हो चुकी है कि युवक का अपहरण फिरौती के लिए नहीं हुआ था, बल्कि लेनदेन का विवाद है और आरोपियों ने कार चालक को गलतफहमी में उठा लिया था। सुजानगंज थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर पवन उपाध्याय ने बताया कि कार चालक अपहरणकर्ताओं ने गलती से उठा लिया था। प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के रहेटुआ निवासी कार चालक अरविंद कुमार जिस कार को शुक्रवार को सुजानगंज क्षेत्र में लेकर आया था, उसी कार को लेकर उसका दूसरा साथी विजय यहां आता था। इलाके के जिस युवक पर कार चालक के अपहरण का आरोप है उसने अपने साथियों के साथ कार की निशानदेही पर ही शुक्रवार की रात मुस्तफाबाद के पास कार को रोककर उसके चालक को बैठा लिया था। हालांकि चालक को कार से उतरते ही उन लोगों ने पहचान लिया था कि वह विजय नहीं है, लेकिन इसलिए उसे अपने पास बैठाए रखा कि उसका साथी विजय वहां आएगा। इसी बीच पुलिस सक्रिय हुई तो आरोपी कार चालक को छोड़कर ...

आर्थिक तंगी से परेशान प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली से उड़ाया, खुदकुशी का तरीका देख हर कोई हैरान

Image
जौनपुर शहर में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन घटना को लेकर आवाक हैं। जबकि पुलिस आर्थिक तंगी मानकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।  कटघरा निवासी मोती लाल यादव (50) जमीन खरीदने और बेचने का काम करते था। शुक्रवार रात जिस कमरे में सो रहा था वहीं लाइसेंसी बंदूक भी रखी हुई थी।  परिवार के लोग अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। मोती लाल ने रात करीब ढाई बजे अपनी गर्दन में बंदूक से गोली मारकर हत्या कर ली।  शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पहुंचे शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सीओ सदर रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार रमेश यादव भी पहुंचे और मृतक के परिवार के लोगों से जानकारी हासिल की। परिवार के लोगों के मुताबिक, वारदात के समय गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। लेकिन उन्हें लगा कि सड़क किनारे घर होने के कारण किसी की गाड़ी के टायर फटा है।जिसके कारण वह नहीं उठे, लेकिन सुबह उठे तो बरामदे में मोती लाल का शव देखकर ह...

जौनपुर ब्रेन हेमरेज से हुई पत्नी की मौत, सदमे में पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सात साल पहले किया था प्रेम विवाह

Image
जौनपुर जिले से एक दर्दनाक वाकया सामने आया है । जहां पर पत्नी की मौत के बाद पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पत्नी की चिता जली भी नहीं कि पति की मौत सूचना आने से गांव में हड़कंप मच गया। मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के मयारी गांव का है। गांव निवासी अजय कुमार (28) की पत्नी रेखा (25) को बुधवार सुबह अचानक सिर में तेज दर्द होने लगा। धीरे-धीरे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।  आननफानन परिजनों ने उसे शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज होने की बात कही।  एमआरआई टेस्ट के दौरान रेखा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पति अजय पत्नी की मौत के बाद रो-रोकर बेसुध होने लगा। लोगों ने सांत्वना देकर उसे शांत कराया। इसी बीच वह अस्पताल से कहीं गायब हो गया। परिजनों ने अस्पताल के आसपास तलाश की मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। अजय के गायब होने से निराश परिजन उसकी पत्नी का शव लेकर गांव चले आए। अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि अजय की मौत की सूचना आने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन चित्कार कर उठे। घटन...

कलेक्शन मैनेजर से तमंचे के बल पर एक लाख की लूट

Image
 केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी केराकत मार्ग पर बांसबारी गांव के पास बुधवार की दोपहर असलहे के बल पर डरा से ऑनलाइन डिलेवरी कंपनी के कलेक्शन मैनेजर से बदमाशों ने एक लाख रुपये छीन लिया । घटना को संदिग्ध बताते हुए पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी मनीष कुमार सिंह रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में कलेक्शन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। रेडियंट कंपनी ऑनलाइन सामानों की डेलिवरी और कैश कलेक्शन करती है। स्थानीय थानागद्दी बाजार में कृषक इंटर कालेज के बगल में सोहनी गेट के पास इस कंपनी का कार्यालय है। बुधवार को मनीष कलेक्शन का एक लाख चार हजार एक सौ रुपए बैग में रखकर बाइक से केराकत स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था। बांसवारी और उदयचंदपुर गांव के बीच सुनसान स्थान पर बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक कर मनीष को रोक लिया। पीड़ित कलेक्शन मैनेजर के अनुसार बदमाशों ने उसे मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले वे तमंचा सटाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर केराकत की ओर फरार हो गए।

तीन बच्चों की मौत से सनसनी: जौनपुर में खराब मिठाई खाने से गई जान, रक्षाबंधन पर आई थी मिठाई, मरने वालों में दो बहनों और भाई के बच्चे

Image
खराब मिठाई खाने से मौत घर में मचा कोहराम  जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हेमापुर तरहठी गांव में मंगलवार शाम फूड प्वाईंजनिंग से तीन बच्चों की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर एक महिला और वृद्ध को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालात में सुधार होने पर दोनों बिना बताए घर चले गए। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्ध को जिला अस्पताल भेज दिया। सभी ने रक्षाबंधन पर आई मिठाई खायी थी। हेमापुर तरहठी गांव निवासी वकील वनवासी की बहन निशा बनवासी(30) निवासी रामपुर भरेडी नीभापुर, थाना मुंगराबादशाहपुर और उषा बनवासी निवासी भोजपुर, थाना मीरगंज रक्षाबंधन के दिन परिवार के साथ आयी थीं। दोनों ने साथ में जंघई बाजार से मिठाई खरीदी थी। जिसे रक्षाबंधन के दूसरे दिन सोमवार शाम और मंगलवार को सुबह भी लोगों ने खाया। थोड़ी देर बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगी। परिजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक उषा की बेटी सजनी(6) पुत्री राजू बनवासी व निशा का बेटा किशन(5) पुत्र चौधरी बनवासी और सुनील(5) पुत्र वकील हेमापुर की मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। हालत बिगड़ने पर वकील वनवासी की मां अमृता(56) व चचेर...

केस दर्ज कराने के लिए घायल पत्नी को लेकर थाने पहुंचा

Image
पुलिस की मनमानी की प्रवृति का एक ताजा उदाहरण सोमवार को स्थानीय थाने पर देखने को मिला। एक पीड़ित मारपीट में घायल अपनी पत्नी को एम्बुलेंस से लेकर थाने पहुंचा और गेट के सामने हाईवे की पटरी पर उसे लिटा कर पुलिस की करतूत बयान करने लगा। देखते ही देखते ही वहां भीड़ लग गई तब पुलिस ने उसे अंदर बुलाकर तहरीर लेते हुए मुकदमा दर्ज किया। क्षेत्र के ग्राम सभा अलीशाहपुर(फजायलपुर) के ज्ञानचंद मौर्य की उनके भाई व पट्टीदार लाल साहब मौर्य के परिवार से बीते 21 अगस्त को बंटवारे के विवाद में मारपीट हो गई थी। दोनों तरफ से लोग घायल हुए थे। लालसाहब के पुत्र पिंकू उर्फ प्रशांत मौर्य का सिर फट गया था। जबकि ज्ञानचंद की पत्नी प्रतिमा मौर्य को भी अंदरुनी चोट लगी थी। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर अलग-अलग तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस एक पक्ष की तहरीर लेकर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, जबकि दूसरे पक्ष के ज्ञानचंद को यह कहकर टरका दिया कि पहले जाओ पत्नी का इलाज कराओ तब रिपोर्ट दर्ज कराना। पीड़ित ज्ञानचन्द ने बताया कि वह पत्नी को जिला अस्पताल भर्ती कराने के बाद बीते तीन दिन से यहां का चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही...

जौनपुर: डेढ़ करोड़ की जमीन के लिए दिव्यांग बेटे को बाप ने बांधकर पीटा, मां ने पांच दिन से नहीं दिया खाना, पहुंचा थाने

Image
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दिव्यांग दीपक ने एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार से मंगलवार को न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि वह जन्म से ही दोनों आंखों से देख नहीं सकता है। इसकी वजह से डेढ़ करोड़ की जमीन के लिए उसके सगे मां-बाप उसकी जान के दुश्मन बने हैं। दीपक ने पिता पर बांध कर पीटने और मां पर पांच दिनों तक खाना न देने का आरोप लगाया। पीड़ित दीपक के मुताबिक, उसके बाबा ने मेरे और दो भाइयों के नाम अपनी विरासत लिखी थी। दीपक ने बताया कि उसके हिस्से में 4 से 5 बीघा जमीन आई थी। यह बात पहले मुझे मालूम नहीं थी। अभी दो तीन महीने पहले मुझे पता चला की फर्जी दस्तावेजों के सहारे मेरे पिता जमीन बेच रहे हैं। पता चला कि मुझे भी विरासत में जमीन मिली है। ऐसे में मैंने जमीन बेचने का विरोध किया तो घरवाले ही मेरी जान के दुश्मन बन बैठे। दीपक के अनुसार उनके हिस्से में आई जमीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ है। जमीन का कुछ हिस्सा हाईवे किनारे होने से उसका दाम बढ़ गया है। पिता ने खूब पीटा, मां ने नहीं दिया खाना दीपक ने बताया कि जमीन कीमती होने की वजह से घरवालों की नजर बेचने पर है।...