Posts

Showing posts from April, 2020

कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन और दिल्ली क्राइम प्रेस के सराहनीय कार्य

Image
संववाददाता-राज कुमार असिस्टेंट चीफ रिपोर्टर!!   इस वक्त कोरोना वायरस के कारण जो एक पूरे विश्व में एक महामारी का आलम बना हुआ है आज हर तरफ लॉक डाउन हो रखा है सारा विश्व बंद है हवाई यात्रा बंद, ट्रेन बंद,सारे काम बंद, दुकानें बंद,सब अपने अपने घरों में बंद है कोई घर से निकलने से पहले सौ बार सोचता है कि बाहर जाने के बाद अपने परिवार के लिए बाहर से कोई मुसीबत न ले आऊ लेकिन ऐसे में हिम्मत है दिल्ली क्राइम के जाबांजों की जो रिपोर्टर का फ़र्ज़ तो निभा ही रहे है साथ ही अपने आस पास सामाजिक कार्यों में खुद को साबित कर रहे है। चाहे दिल्ली एन सी आर में मेरे साथ राम नाथ हो अनीता सिंह हो जो मंदिरो के बाहर का बताए या गुरुद्वारों का हाल बताए और हस्पतालों का हाल बताए या भूखे लोगों को खाना वितरित करें शाहीन बाग,आनंद विहार का हाल बताए भुखो को खाना पहुंचाने में आंचल, बबीता, सलमा, सूरत से संपूर्णानंद उनके साथी,सोनभद्र से संजय, दिलीप,गुरुग्राम से अनसुर रहमान,सब जनसेवा में लगे है। मयूर विहार से अश्वनीजी, श्याम लाल पब्लिक को दवाई बांट रहे है थानों में घरों में का जाकर थर्मल स्कैन करके चैक कर रहे दस्ताने...

जौनपुर जिले में बुधवार को कोरोना पॉजीटिव मिला

Image
जौनपुर जिले में बुधवार को कोरोना पॉजीटिव मिला जमाती प्रदेश के कई जिलों के प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सात जिलों के 28 लोग उसके साथ क्वारंटीन सेंटर में रखे गए थे। चौदह दिन की अवधि पूरी होने के बाद सभी को संबंधित जिलों में भेज दिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद अब डीएम ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वहां भेजे गए लोगों को तत्काल क्वारंटीन में लेकर सैंपल जांच कराने को कहा है। इनमें सर्वाधिक 13 लोग वाराणसी के हैं। मोहम्मद हसन आईटीआई सुक्खीपुर में कुल 75 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया था। इसमें चार जौनपुर और 28 अन्य जिलों के निवासी थे। 43 लोग गैर प्रांतों के रहने वाले हैं। 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद जौनपुर के चार और अन्य जिलों के 28 लोगों को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद बसों से उनके जिलों में भेज दिया गया। इसके कुछ घंटे बाद ही इसी क्वारंटीन सेंटर में रखे गए पुरानी दिल्ली निवासी एक जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। इसके बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में संबंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने वहां भे...

जौनपुर। कंट्रोल रूम में घंटी बजी

Image
जौनपुर। कंट्रोल रूम में घंटी बजी.... उधर से आवाज आई, साहब न तो हमारे पास राशन है और न ही भोजन बना है। भूखी हूं। भोजन दिलाने का दिलासा देकर कर्मचारी ने कम्युनिटी किचेन को फोन लगाया। पुरानी बाजार मुहल्ला की महिला को तत्काल मदद भोजन पहुंचाने को कहा। कंट्रोल रूम इस तरह की तमाम समस्याएं हर मिनट आ रही हैं।  पुरानी बाजार की महिला की समस्या का समाधान होते ही घंटी बजी और कोटेदार के मनमानी की शिकायत मिली। कर्मचारी ने सिरकोनी बीडीओ को फोन मिलाकर शिकायतकर्ता मनोज कुमार को राशन दिलाने को कहा। लॉकडाउन में मदद के लिए कलेक्ट्रेट में बने कोरोना कंट्रोल रूम में शुक्रवार की दोपहर चार-चार कर्मचारी फोन लेकर बैठे रहे। किसी को एक पल की फुसरत नहीं थी। ज्यादातर शिकायतें राशन और भोजन दिलाने की शिकायत नोट कर रहा था तो कोई स्वास्थ्य संबंधित व धूमने वालों की शिकायत को दर्ज कर रहा था। खुद प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम व सीडीओ अनुपम शुक्ला सहित तैनात नोडल अधिकारी पल-पल शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ले रहे थे। लाक डाउन के कारण लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़े। इसके लिए लाक डाउन ...