Chowkidaar: देश के 25 लाख सुरक्षा गार्डों से PM मोदी बोले, 'हर हिंदुस्तानी के भीतर चौकीदार जिंदा रहना चाहिए
Chowkidaar: देश के 25 लाख सुरक्षा गार्डों से PM मोदी बोले, 'हर हिंदुस्तानी के भीतर चौकीदार जिंदा रहना चाहिए
PM Modi interacts with Chowkidaar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के 25 लाख सुरक्षा गार्डों से ऑडियो ब्रिज के जरिए बातचीत की। उन्होंने कहा कि 'नामदारों' ने 'कामदारों' के खिलाफ घृणा फैलाने की कोशिश
PM Modi interacts with Chowkidaar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के 25 लाख सुरक्षा गार्डों से ऑडियो ब्रिज के जरिए बातचीत की। उन्होंने कहा कि 'नामदारों' ने 'कामदारों' के खिलाफ घृणा फैलाने की कोशिश
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि 'चौकीदार चोर है' के जरिए कांग्रेस ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। पीएम ने कहा कि हर हिंदुस्तानी के भीतर चौकीदार जिंदा रहना चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नामदार' लोग 'कामदारों' के प्रति घृणा फैलाने का काम करते हैं। पीएम ने कहा कि चौकीदार के जरिए उन पर निजी हमले का प्रयास किया गया।
देश के चौकीदारों को ऑडियो ब्रिज के जरिए संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'आपने देखा होगा कि इन दिनों टीवी, सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ चौकीदार की चर्चा हो रही है। भारत हो अथवा विदेश चौकीदार के बारे में बातें की जा रही हैं। आज हर भारतीय कहने लगा है 'मैं भी चौकीदार हूं'।' उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में कुछ लोगों ने अपने निहित स्वार्थों के लिए 'चौकीदारों' के खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया है, इसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। इन लोगों की भाषा से आप आहत हुए हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।'
बता दें कि कांग्रेस राफेल डील पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती आई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आरोप है कि इस डील में अनियमितता बरती गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की कंपनी को 30 हजार करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया। राहुल गांधी अपनी रैलियों में 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाते रहे हैं। कांग्रेस ने राफेल डील की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसकी इस मांग को खारिज कर दिया।
हालांकि, शीर्ष अदालत वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, भाजपा नेता यशवंत सिन्हा एवं अरुण शौरी की पुनर्विचार याचिका पर इस मामले की दोबारा सुनवाई के लिए तैयार हो गई। इस सुनवाई के दौरान एटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट को बताया कि राफेल डील से जुड़े अहम दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से 'चोरी' हो गए जिसकी जांच की जा रही है।
Like Page and Share Please


Comments
Post a Comment
Delhi crime WA bhrashtachar Virodhi Morch
National News & Magazine Paper